Narendra Giri Case: आनंद गिरि पर नहीं तय हो सका आरोप, अगली सुनवाई 17 जनवरी को
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी आनंद गिरि पर बुधवार को आरोप नहीं तय हो सका। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 17 जनवरी की तिथि नियत की है। आरोपी आनंद गिरि, बड़े हनुमान मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी आद्या प्रसाद तथा उनके बेटे संदीप तिवारी के विरुद्ध जिला जज संतोष राय की कोर्ट में आरोप तय होना था। सीबीआई के अधिवक्ता मोहम्मद फरीद और अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाबचंद अग्रहरि उपस्थित थे। जिला अधिवक्ता संघ की ओर से हड़ताल का प्रस्ताव प्रेषित होने पर मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आरोपियों को 17 जनवरी को तलब कर मामले की सुनवाई की तिथि तय की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 22:44 IST
Narendra Giri Case: आनंद गिरि पर नहीं तय हो सका आरोप, अगली सुनवाई 17 जनवरी को #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #MahantNarendraGiri #NarendraGiri #MahantNarendraGiriNews #SubahSamachar