Narendra Giri Case: आनंद गिरि पर 27 जनवरी को तय होगा आरोप, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी
जिला न्यायालय महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या के मामले में आरोपी आनंद गिरि पर 27 जनवरी को आरोप तय करेगा। मंगलवार को सुनवाई के दौरान आनंद गिरि के अधिवक्ता कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके। इस वजह से आनंद गिरि ने न्यायालय से समय मांगा। आनंद गिरि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट के समक्ष पेश हुए। उनके अनुरोध पर जिला न्यायाधीश ने एक और मौका देते हुए मामले की सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तिथि तय की है। जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि न्यायालय अब 27 जनवरी को आरोप तय करेगी। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 21:51 IST
Narendra Giri Case: आनंद गिरि पर 27 जनवरी को तय होगा आरोप, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #AnandGiri #NarendraGiri #BaghambariGaddiPrayagraj #SubahSamachar