Mandi News: नरेंद्र ने जीता भारत केसरी का खिताब

मंडी। अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के भारत केसरी (खुली श्रेणी) का खिताब नरेंद्र खन्ना ने जीत लिया है। उन्होंने रोमांचक फाइनल में मंडी जिला के ध्वाल के पहलवान मुकेश को पराजित किया। विजेता पहलवान को 55,000 रुपये इनामी राशि के रूप में प्रदान किए गए। उपविजेता मुकेश 45000 रुपये का इनाम दिया गया।मंडी कुमार (17 वर्ष) का खिताब सरकाघाट के पहलवान शौर्य वीर यादव ने जीता। उपविजेता ध्वाल के सिद्धार्थ ठाकुर रहे। इस श्रेणी के विजेता पहलवान को 17 हजार रुपये का इनाम दिया। उपविजेता को 13 हजार रुपये दिए गए। तृतीय स्थान सुंदरनगर के रोहित जसवाल ने प्राप्त किया, उन्हें 6,100 रुपये प्रदान किए। हिमाचल कुमार (21 वर्ष) के विजेता चंबा के सुमित रहे और उपविजेता सुंदरनगर के भरत भूषण बने। विजेता को 27 हजार रुपये, उपविजेता को 23 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई। महिला महाशिवरात्रि केसरी का खिताब हमीरपुर की कृतिका ने जीता। उन्होंने फाइनल में बिलासपुर की सोनिका को हराया। बिलासपुर की अभिलक्षा तृतीय स्थान पर रही। महिला महाशिवरात्रि केसरी की विजेता को 15 हजार रुपये, उपविजेता को 11 हजार रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली पहलवान को 5,100 रुपये इनाम के रूप में दिए गए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी राजेश तोमर ने प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर विजेता-उपविजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: नरेंद्र ने जीता भारत केसरी का खिताब #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #SubahSamachar