Naresh Meena: थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीणा को 13 दिन बाद फिर जेल, अब झालावाड़ हादसे में फंसे; जानें मामला

मनोहरथाना के पिपलोदी स्कूल हादसे के बाद जिला अस्पताल में हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने नरेश मीणा और उनके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में नरेश मीणा पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने, अस्पताल में आपातकालीन सेवाओं को बाधित करने, चिकित्साकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता करने का आरोप है। कोतवाली थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि जिला अस्पताल के डीन डॉ. संजय पोरवाल और अधीक्षक डॉ. अशोक शर्मा की ओर से शिकायत दी गई थी। शिकायत में कहा गया कि पिपलोदी स्कूल हादसे के बाद अस्पताल परिसर में नरेश मीणा और उनके सहयोगियों ने हंगामा किया, इमरजेंसी और आईसीयू सेवाओं को बाधित किया और अस्पताल स्टाफ के साथ गाली-गलौच व धक्का-मुक्की की। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर नरेश मीणा व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया। झालावाड़ एसपी अमित कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। शनिवार को पुलिस ने आरोपियों को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां न्यायाधीश मीनाक्षी व्यास ने उन्हें 8 अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। पढ़ें:हाड़ौती में ब्रेक लगने के बाद फिर सक्रिय हुआ मानसून, नदी नालों में बढ़ने लगा जलस्तर कुछ दिन पहले हुए थे रिहा इससे पहले टोंक से निर्दलीय विधायक रहे नरेश मीणा को उपचुनाव के दौरान एक SDM को थप्पड़ मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कुछ ही समय नरेश मीणा को सिर्फइस शर्त पर जमानत मिली थी कि वे अपनी हरकतें दोबारा नहीं दोहराएंगे। मगर, 25 जुलाई को नरेश मीणा झालावाड़ अस्पताल आए और अस्पताल के अंदर धरना दिया, जिस वजह से ICU में भर्ती को आने जाने में परेशान हुई। इसी कारण अब उन पर केस दर्ज हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 14:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Naresh Meena: थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीणा को 13 दिन बाद फिर जेल, अब झालावाड़ हादसे में फंसे; जानें मामला #CityStates #Jaipur #Rajasthan #NareshMeenaNews #NareshMeenaJudicialCustody #NareshMeenaArrestUpdate #NareshMeenaCourtHearing #RajasthanPoliticsNews #LatestUpdateNareshMeena #NareshMeena8AugustCustody #SubahSamachar