Narmada Jayanti: गौरव दिवस और नर्मदा जयंती की तैयारियां जोरों पर, कमिश्नर-कलेक्टर ने घाटों का लिया जायजा

मां नर्मदा जयंती महोत्सव और नगर का गौरव दिवस दीपोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। नर्मदापुरम जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप में देने में जुटा है। नर्मदापुरम कमिश्नर श्रीमन शुक्ला ने शुक्रवार को नर्मदा जयंती महोत्सव और गौरव दिवस की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मुख्य अतिथि के हेलीपैड आगमन पर व्यवस्थाओं से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल सर्किट हाउस से सेठानीघाट तक जलमार्ग का भ्रमण कर तैयारियां देखी। उन्होंने सभी तैयारियों को मूर्त रूप देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कमिश्नर शुक्ला ने निर्देश दिए कि मां नर्मदा जयंती एवं गौरव दिवस हर्ष उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाए। आयोजनों के दौरान घाटों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएं। ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रहे। घाटों की साफ-सफाई, रंग रोगन एवं मरम्मत के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाए। इसके पहले, कमिश्नर श्रीमन शुक्ला ने कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजनों के संबंध में बैठक कर जलमंच, विद्युत, सुरक्षा, ट्रैफिक आदि व्यवस्थाओ की समीक्षा भी की। बैठक में सीएमओ श्री नवनीत पांडे ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आयोजनों की तैयारियों की जानकारी दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 18:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Narmada Jayanti: गौरव दिवस और नर्मदा जयंती की तैयारियां जोरों पर, कमिश्नर-कलेक्टर ने घाटों का लिया जायजा #CityStates #MadhyaPradesh #MpNews #NarmadapuramNews #SubahSamachar