Khargone: देश का पहला "नर्मदा कौशल्य रथ" प्रशिक्षण को तैयार, हर्ष चौहान ने किया लोकार्पण
मध्य प्रदेश के खरगोन में बच्चों की स्किल डेवलपमेंट के लिए "नर्मदा कौशल्य रथ" की शुरुआत की गई।देश के पहले "नर्मदा कौशल्य रथ" का अनुसूचित जाति आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्ष चौहान ने लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि "नर्मदा कौशल्य रथ" आदिवासी और निर्धन बच्चों को गांव हुंचकर प्रशिक्षण देगा। इसको देशभर के सरकारी स्कूल में मॉडल के रूप में भी अपनाएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार खरगोन जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर कसरावद तहसील के गांव लेपा में निमाड़ अभ्युदय संस्था ने "नर्मदा कौशल्य रथ" की पहल की है। शाला त्यागी और वनवासी बच्चों को नई शिक्षा नीति से जोड़ने के लिए व्यावसाय प्रशिक्षण गांव-गांव देने के लिए चलित व्यावसायिक प्रशिक्षण रथ शुरू किया गया है। इस चलित वाहन का नाम "नर्मदा कौशल्य रथ" रखा गया है। रथ में स्किल डेवलपमेंट के सभी उपकरण ये देश का पहला ऐसा चलित वाहन है, जिसके माध्यम से वनवासी क्षेत्र के बच्चे फेब्रिकेशन, प्लंबिंग, कारपेंटिंग, संगणक, इलेक्ट्रिकल वायरिंग, जैविक खेती, गौशाला व्यवस्थापन का प्रशिक्षण लेंगे। कौशल्य रथ में स्किल डेवलपमेंट के सभी उपकरण हैं। शनिवार को अनुसूचित जाति आयोग दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्ष चौहान और मप्र शासन उप सचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम ने कौशल्य रथ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर निमाड़ अभ्युदय संस्था सचिव भारती ठाकुर और खरगोन डीएम कुमार पुरुषोत्तम भी शामिल हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 21:55 IST
Khargone: देश का पहला "नर्मदा कौशल्य रथ" प्रशिक्षण को तैयार, हर्ष चौहान ने किया लोकार्पण #CityStates #MadhyaPradesh #NarmadaKaushalyaRath #SubahSamachar