Khandwa News : बाइक सवार की टक्कर से नर्मदा परिक्रमावासी की मौके पर मौत, दो घायलों का उपचार जारी

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की धर्मिक तीर्थनगरी ओमकारेश्वर में देवउठनी एकादशी से शुरू हुई लगभग 3300 किलोमीटर लंबी नर्मदा परिक्रमा यात्रा में पहले ही दिन एक श्रद्धालु दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। यात्रा में शामिल होने महाराष्ट्र से पहुंचे श्रद्धालु को ओंकारेश्वर मोरटक्का सड़क मार्ग स्थित बंधन गार्डन के पास एक बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 59 वर्षीय अरुण मुरलीधर ताजने निवासी संगमनेर जिला अहिल्या नगर (महाराष्ट्र) की मौके पर ही मृत्यु हो गई, वहीं बाइक सवार दो युवा भी इस हादसे में घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है । वहीं, उनके साथी परिक्रमावासी भाऊ साहेब पांडुरंग के अनुसार उनके जीजा अरुण कृषि उपज मंडी समिति में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे, और दो महीने पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने शनिवार दोपहर करीब 2 बजे मां नर्मदा परिक्रमा यात्रा की शुरुआत की थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने जीजा अरुण ताजने को पीछे से टक्कर मारी, जिससे वे सड़क किनारे काफी दूर जा गिरे । हादसे के बाद उन्हें तत्काल बड़वाह अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं, जो सभी विवाहित हैं। परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है। ये भी पढ़ें-MP Weather Today: मध्यप्रदेश में तीन दिन तक हल्की बारिश के आसार,नवंबर के दूसरे हफ्ते से ठंड में आएगीतेजी इधर इस हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं । जिसजे बाद ह्यूमन (21) पिता हीरालाल, निवासी ज्ञानकुंड आश्रम जिला बालोद और नीलम (20) पिता रतन को प्राथमिक उपचार के बाद बड़वाह अस्पताल भेजा गया, जहां से ह्यूमन को इंदौर रेफर किया गया । बताया जा रहा है कि दोनों युवक सब्जी लेने बड़वाह जा रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 08:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Khandwa News : बाइक सवार की टक्कर से नर्मदा परिक्रमावासी की मौके पर मौत, दो घायलों का उपचार जारी #CityStates #Crime #Khandwa #KhandwaNews #MadhyaPradesh #SubahSamachar