अर्चना तिवारी: लापता बहन को ढूंढ़ने इटारसी पहुंचे भाई; रेलवे स्टेशन पर खंगाले CCTV फुटेज; जानें क्या मिला?
कटनी निवासी और इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही 27 वर्षीय अर्चना तिवारी पिछले छह दिनों से लापता है। सात अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस से इंदौर से कटनी के लिए निकली अर्चना का अब तक कोई पता नहीं चला है। नर्मदापुरम पुलिस के साथ ही प्रदेश के कई जिलों की पुलिस उसकी खोज में जुटी है। यह भी पढ़ें-Indore:इंदौर से कटनी के लिए निकली युवती लापता, इंदौर में दोस्तों व परिचितों से पूछताछ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 20:15 IST
अर्चना तिवारी: लापता बहन को ढूंढ़ने इटारसी पहुंचे भाई; रेलवे स्टेशन पर खंगाले CCTV फुटेज; जानें क्या मिला? #CityStates #Narmadapuram #Indore #Katni #MadhyaPradesh #SubahSamachar