Narnaul News: अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार, पुलिस को नहीं दिखा सका लाइसेंस

नारनौल में 152 डी एक्सप्रेस हाईवे पर बहरोड टी-प्वाइंट पुल के नीचे पुलिस ने सोमवार को अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को दबोचा। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव थनवास निवासी संदीप 152-डी हाईवे पुल के नीचे बहरोड टी-प्वाइंट पर अवैध हथियार लिए खड़ा है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने तुरंत एक टीम का गठन किया और बताए गए स्थान पर पहुंची। इस दौरान वहां खड़े एक युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम संदीप बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से देसी पिस्टल बरामद हुई। संदीप से लाइसेंस मांगा तो वह उसके पास नहीं मिला। युवक ने बताया कि 10-15 दिन पहले उसने गांव के राहुल उर्फ कल्लू से 8000 रुपये में खरीदा था। पुलिस ने युवक को काबू कर लिया। इसके बाद संदीप ओर राहुल उर्फ कल्लू के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 11:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Narnaul News: अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार, पुलिस को नहीं दिखा सका लाइसेंस #CityStates #Mahendragarh/narnaul #NarnaulPolice #IllegalWeapon #BehrodT-pointBridge #152dExpressHighway #NarnaulNews #SubahSamachar