Narnaul: कुएं पर चेंकिंग करने गई बिजली टीम के साथ मारपीट, एलएम का मोबाइल छीन फोटो डिलीट किया

नारनौल के गांव सिरोही बहाली में कुए पर चेकिंग करने गई दक्षिण हरियाणा विद्युत निगम की टीम के साथ आठ-दस लोगों ने मारपीट की। इस दौरान लाइन मैन (एलएम) का मोबाइल छीनकर उसकी फोटो डिलीट कर दी और उसको तोड़ दिया, साथ ही सोने की चेन छीन ली। एएलएम से दस हजार रुपये की नकदी भी छीन ली। एसडीओ ने इसकी शिकायत नांगल चौधरी थाने में दी। पुलिस ने तीन नामजद तथा कुछ अन्य नामालूम लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। नांगल चौधरी एसडीओ हितेष कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कंवल सिंह जेई अपनी पूरी टीम के साथ 11 जनवरी को दोपहर लगभग सवा 12 बजे सिरोही बहाली टोल प्लाजा से नांगल पीपा कच्चा रास्ते पर कुएं पर बने मकान में गए थे। इस दौरान गणेशीलाल के मकान का बिजली मीटर चेक किया तो उसने बिजली चोरी कर रखी थी। उस समय गणेशीलाल, उसका भाई राजेंद्र, भतीजा सुरेंद्र उर्फ अंटा ने टीम के साथ मारपीट की। इस दौरान एएलएम को महिलाओं के साथ पकड़कर दस हजार रुपये छीन लिए। बीच बचाव के लिए आए एलएम के गले से सोने की चेन तथा मोबाइल भी छीन लिया। इस दौरान उन्होंने चोरी की वीडियो डिलीट कर मोबाइल को तोड़ दिया। इस संबंध में पुलिस ने उक्त तीनों नामजद आरोपियों तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 10:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Narnaul: कुएं पर चेंकिंग करने गई बिजली टीम के साथ मारपीट, एलएम का मोबाइल छीन फोटो डिलीट किया #Crime #Mahendragarh/narnaul #SouthHaryanaVidyutNigam #VillageSirohiBahali #NarnaulPolice #LineMan #Alm #Sdo #NangalChowdharyPolice #SubahSamachar