Kullu News: स्कीमो की स्प्रिंट दौड़ में नताशा और तेंजिन रहे प्रथम
पालमधारा ढलान पर 40 युवाओं ने दिखाए करतबसंवाद न्यूज एजेंसीसिस्सू (लाहौल्-स्पीति)। लाहौल के सिस्सू में हुए स्नो फेस्टिवल में पालमधारा की ढलान पर स्कीइंग, स्नो बोर्डिंग और स्कीमो का रोमांच देखने को मिला। इस दौरान लगभग 40 स्कीयरों ने रोमांच के जलबे बिखेरे और अपने दम पर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। वर्टीकल स्कीमो के पुरुष वर्ग में गर्वित ठाकुर ने पहला, तंजिन बौद्ध ने दूसरा और महेश्वर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।वर्टीकल स्कीमो के महिला वर्ग में नताशा ने प्रथम और तंजिन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कीमो की स्प्रिंट दौड़ के पुरुष वर्ग में तेंजिन ने पहला, गर्वित ने दूसरा और महेश्वर ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में नताशा ने पहला और तंजिन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्नो बोर्डिंग के पुरुष वर्ग में सूरज ने प्रथम, नितेश ठाकुर द्वितीय और गर्वित तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, महिला वर्ग में हेमलता ने प्रथम, अनिया ठाकुर द्वितीय और प्रीति ठाकुर ने तृतीय स्थान पाया। सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 17:21 IST
Kullu News: स्कीमो की स्प्रिंट दौड़ में नताशा और तेंजिन रहे प्रथम #NatashaAndTenzinCameFirstInTheSprintRaceOfSkimo #SubahSamachar