राष्ट्रीय देवदूत दिवस विशेष: सेवा की मिसाल बनीं देवी राधिके जी, रायपुर में बनाएंगी किशोरी गुरुकुलम, पढ़ें डिटेल

राष्ट्रीय देवदूत दिवस पर हम बात करेंगे उस सच्चे समर्पण की जो न उम्र देखता है न लाभ। मूल रूप से नरवल में जन्मी देवी राधिके जी ने मात्र 14 वर्ष की आयु से ही अपना जीवन बुजुर्गों और जनमानस की सेवा में लगा दिया है। बी-टेक कम्यूटर साइंस की पढ़ाई छोड़कर सेवा का मार्ग चुना और तब से आज तक छह वर्षों से निरंतर बुजुर्गों की सेवा में समर्पित हैं। सरसौल ब्लॉक के रायपुर नरवल मार्ग पर स्थित किशोरी कृपा आश्रम में निःस्वार्थ भाव से वृद्धों को भोजन, वस्त्र और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। आश्रम में दस गायों की सेवा भी नियमित रूप से होती है और हर दिन का हर क्षण जनहित में समर्पित रहता है। देवी राधिके जी न केवल बुजुर्गों के लिए बल्कि बालिकाओं के भविष्य को भी संवारने की दिशा में कार्यरत हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 09:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राष्ट्रीय देवदूत दिवस विशेष: सेवा की मिसाल बनीं देवी राधिके जी, रायपुर में बनाएंगी किशोरी गुरुकुलम, पढ़ें डिटेल #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #RashtriyaDevdootDivas #DeviRadhikeJi #KishoriGurukulam #SubahSamachar