National Boxing Championshoip: राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी अंतिम-16 में

गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल, 2018 के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के अंतिम-16 में जगह बना ली है। वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में ही दो बार कांस्य पदक जीतने वाले सेना के मोहम्मद होसामुद्दीन ने भी जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। सोलंकी ने 60 भार वर्ग में हिमाचल प्रदेश के नवराज चौहान को कड़े संघर्ष में रिव्यू के बाद 5-2 से हराया। वह अंतिम-16 में अब मध्य प्रदेश के हरेंद्र सिंह के खिलाफ खेलेंगे। 57 भार वर्ग में होसामुद्दीन ने असम के बुलेन बोरगोहेन को 5-0 से हराया। वह अगले दौर में मिजोरम के लाललावमा से भिड़ेंगे। 51 भार वर्ग में होसामुद्दीन के साथी सेना के विश्वामित्र ने ओडिशा के एन माधबा को हराया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 22:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




National Boxing Championshoip: राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी अंतिम-16 में #Sports #OtherSports #International #NationalBoxingChampionshoip #CommonwealthGames #GoldMedalist #GauravSolanki #InLast-16 #SubahSamachar