National Civil Services Day 2025: मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारियों ने नवाचारों से बढ़ाया प्रदेश का मान
राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस पर मध्य प्रदेश के अधिकारियों की जनहितकारी पहलों की चर्चा करना अहम हो जाता है, जिनकी जनसेवा, नवाचार और दूरदर्शिता से प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में राज्य की सकारात्मक पहचान बनी। महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, कृषि सुधार और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इनके नवाचारों ने स्थायी बदलाव की नींव रखी। इन पहलों को जहां राज्य के भीतर सराहा गया, वहीं देश के अन्य राज्यों ने भी इन्हें अपनाकर अपने यहां लागू किया। इन अधिकारियों को राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया। ये भी पढ़ें-MP:बुजुर्ग दंपती से मारपीट करने वाले छतरपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर को किया बर्खास्त, सिविल सर्जन निलंबित
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 08:10 IST
National Civil Services Day 2025: मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारियों ने नवाचारों से बढ़ाया प्रदेश का मान #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #CivilServicesDay2025 #IasMadhyaPradesh #AdministrativeExcellence #PublicServiceInnovation #LadliLaxmiYojana #RemoteSensingInAgriculture #WaterMissionMp #BetiBachaoMp #CleanIndiaSuccess #NationalAwardIas #SubahSamachar