Bijnor News: नजीबाबाद- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया राष्ट्रीय पर्व
संवाद न्यूज एजेंसीफोटो-27एनजेडबी03ए से 03ई तक नजीबाबाद। शिक्षण संस्थाओं में सांस्कृतिक समारोह के साथ तिरंगा फहराया गया। राष्ट्रप्रेम भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों ने मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकालकर देशभक्ति की अलख जगाई। एनआईआईटी में एमडी इंजी. अवनीश अग्रवाल ने तिरंगा फहराया। आईटीआई में मुख्य अतिथि अल नजीब, निदेशक गयूरूल हक बिलाल, प्रबंधक रिजवान निजामी ने झंडा फहराया। सेंट मेरी स्कूल में प्रबंधक फादर जिंटो, प्रधानाचार्य सिस्टर लिसी की उपस्थिति में नायब तहसीलदार सार्थक चावला, सिराजुल उलूम गर्ल्स कॉलेज में मुख्य अतिथि मो. यूनुस कुरैशी और सेवानिवृत्त तहसीलदार शमीम अहमद, आर्य कन्या इंटर कॉलेज में प्रबंधक पवन कुमार, सिटी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक विनय कौशिक ने तिरंगा फहराया। एमडीकेवी में कार्यवाहक प्रधानाचार्य शोभा वर्मा, मूलचंद एकेडमी में प्रबंधक अनिल चौहान एड., पीस मॉडल स्कूल साहनपुर में प्रबंधक एवं अकरम खां ने झंडा फहराया। प्राइमरी स्कूल जलालाबाद, जूनियर हाई स्कूल हुमायूंपुर में तनवीर अहमद, जूनियर हाई स्कूल हुसैनपुर में ग्राम प्रधान सविता और आबिद कुरैशी, एमएमए जूनियर हाई स्कूल हुसैनपुर में सुधीर ने तिरंगा झंडा फहराया। बीए पब्लिक स्कूल तिसोतरा में प्रधानाचार्या रानी और संचालक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने गांव में तिरंगा रैली निकाली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:46 IST
Bijnor News: नजीबाबाद- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया राष्ट्रीय पर्व #NationalFestivalCelebratedWithCulturalProgramsInNajibabad #SubahSamachar