National Games: पहली बार मिला मौका और मैदान में छा गए उत्तराखंड के खिलाड़ी, 103 पदक जीतकर रचा इतिहास
राज्य खेल फुटबाल और नेटबाल सहित कई खेलों में पहली बार मैदान में उतरे उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में छा गए। मॉर्डन पेंटाथलान में राज्य को छह स्वर्ण पदक सहित रिकार्ड 14 पदक मिले। वहीं, नेटबाल, लाॅनबाल एवं कुछ अन्य खेलों में भी खिलाड़ियों ने साबित कर दिया कि मौका मिले तो वह इतिहास रचने को तैयार हैं। राष्ट्रीय खेलों में खेलने के लिए नेशनल चैंपियनशिप में राज्यों के टॉप आठ में शामिल होने की बाध्यता है। यही वजह है कि राज्य की कई टीमें वर्ष 2023 में गोवा में हुए 37 वें राष्ट्रीय खेल हो या फिर 2022 में गुजरात में हुए राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा नहीं ले पाई। लेकिन उत्तराखंड में पहली बार हुए राष्ट्रीय खेलों में राज्य के मेजबान होने की वजह से फुटबाल, लान टेनिस, लानबाल, नेटबाल, मॉर्डन पेंटाथलान सहित कुछ अन्य खेलों में राज्य की टीम को राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने का मौका मिला। जिसमें फुटबाल टीम ने राज्य को रजत पदक दिलाया। नेटबाल में राज्य को दो रजत व एक कांस्य पदक मिला, वेटलिफ्टिंग में भी एक कांस्य पदक मिला। लान बाल में राज्य ने स्वर्ण पदक जीता। लाॅनटेनिस में कांस्य और योगासन में एक स्वर्ण, तीन रजत व एक कांस्य पदक जीतकर राज्य के खिलाड़ियों ने साबित कर दिया कि किसी भी राज्य की टीम से कमतर नहीं हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 10:06 IST
National Games: पहली बार मिला मौका और मैदान में छा गए उत्तराखंड के खिलाड़ी, 103 पदक जीतकर रचा इतिहास #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #NationalGames2025 #NationalGames #UttarakhandNews #SubahSamachar