Moradabad News: मुरादाबाद में बनाई गईं राष्ट्रीय खेलों की ट्रॉफियां

मुरादाबाद।नेशनल गेम्स 2025 में उत्तराखंड के राज्य पक्षी हिमालयन मोनाल का प्रतिनिधित्व करने वाली चमचमाती हुई ट्रॉफियां मुरादाबाद में तैयार की गईं। शहर के निर्यातक सुधीर त्यागी की फर्म में इन्हें आकार मिला और देश भर में छा गईं। 1000 ट्रॉफियों को बनाने में दो माह की मेहनत लगी। हस्तशिल्पियों ने दिन रात पसीना बहाकर इन्हें तैयार किया। एल्युमिनियम धातु की इन ट्रॉफियों पर पेंट भी हाथ से किया गया। इन्हें देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कितनी बारीकी से इन्हें आकार दिया गया होगा और कितना समय इन्हें रंगने में लगा होगा। राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली वाली यह ट्रॉफियां हरिद्वार में आयोजित देशभर के एथलीटों को लुभाती रहीं। मुरादाबाद में बनाई गईं ट्रॉफियां प्रधानमंत्री समेत सभी अति विशिष्ट अतिथियों और खिलाड़ियों को दी गईं। अतिथियों व खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग प्रतीक चिह्न बनाए गए। करीब एक फीट ऊंची हर ट्रॉफी का वजन 1.25 किलोग्राम रखा गया। निर्यातक सुधीर त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के लिए स्पोर्ट्स सचिव बनाए गए आईपीएस अमित सिन्हा से उनकी मुलाकात एक कार्यक्रम में हुई। जब सिन्हा को पता लगा कि मुरादाबाद में पीतल समेत कई धातुओं का शानदार काम होता है तो उन्होंने ट्रॉफियां बनाने की पेशकश की। सुधीर त्यागी ने इस पर हामी भरी और मुरादाबाद में मौली को प्रदर्शित करने वाली ट्रॉफियों को बनाने का काम शुरू हो गया। अब यह ट्रॉफियां देश के उत्कृष्ट एथलीटों की उपलब्धियों में शामिल हो गई हैं। -------------यूपी टी-20 लीग व मोटो जीपी में भी दमका था मुरादाबाद का हस्तशिल्प राष्ट्रीय खेलों से पहले यूपी टी-20 क्रिकेट लीग व नोएडा में आयोजित मोटो जीपी प्रतियोगिता में भी मुरादाबाद का हस्तशिल्प दमक चुका है। दोनों बड़ी प्रतियोगिताओं की ट्रॉफी मुरादाबाद में तैयार हुई थी। मोटो जीपी की विजेता ट्रॉफी मुरादाबाद की निर्यात फर्म कन्हैयालाल ट्रेडर्स की ओर से तैयार की गई थी। फर्म के संचालक गोपाल मेहता इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मुरादाबाद चैप्टर के चेयरमैन भी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 02:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: मुरादाबाद में बनाई गईं राष्ट्रीय खेलों की ट्रॉफियां #NationalGamesTrophiesWereMadeInMoradabad #SubahSamachar