National Girl Child Day: राष्ट्रीय बालिका दिवस कब और क्यों मनाते हैं? जानें इतिहास और 2026 की थीम

National Girl Child Day 2026 in India: भारत का इतिहास बेटियों की शक्ति, सम्मान और समान अधिकार की कहानी है और राष्ट्रीय बालिका दिवस उसी कहानी का मौन लेकिन प्रबल उत्सव है। हर वर्ष जनवरी माह को पूरे देश में यह दिवस मनाया जाता है, ताकि समाज और सरकार मिलकर बेटियों के अधिकार, उनके सपने और उनकी संभावनाओं को सम्मान दे सकें। राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरीको मनाया जाता है। वर्ष 2026 में यह दिन 24 जनवरी को मनाया जा रहा है।इस दिन का मुख्य उद्देश्य समाज में लड़कियों के अधिकार और उनके सशक्तिकरण के लिए जागरूकता फैलाना है। राष्ट्रीय बालिका दिवस लड़कियों के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक समता पर व्यापक चर्चा और चेतना फैलाता है। यह दिन इस बात पर जोर देता है कि **लड़कियों को समान अवसर देकर ही समृद्ध, सुरक्षित और समतावादी समाज बनाया जा सकता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत 2008 में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालयद्वारा की गई थी। इसका उद्देश्य निम्न बातों पर ध्यान देना है, लड़कियों को बराबर अवसर दिलाना– शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सामाजिक अधिकार। लिंग आधारित भेदभाव को कम करना– कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह और भेदभाव को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाना। सामाजिक सोच बदलना– ताकि बेटियों को सम्मान, सुरक्षा और समान अवसर मिलें। यह दिन हमें याद दिलाता है कि आज की बालिका ही देश का उज्जवल भविष्य है। बालिका दिवस काइतिहास National Girl Child Day भारत सरकार द्वारा 2008 में शुरू किया गया ताकि लड़की बच्चों के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण और समान अवसर को बढ़ावा दिया जा सके। यह लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव, शिक्षा के अवसरों, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का एक अवसर है। 24 जनवरी को क्यों मनाया जाता है बालिका दिवस 24 जनवरी को इस दिन के रूप में इसलिए भी चुना गया क्योंकि यह भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने की याद से जुड़ा माना जाता है। बालिका दिवस 2026की थीम 2026 की आधिकारिक थीम अभी सरकार द्वारा घोषित नहीं हुआ है, पिछले साल की थीम “Empowering Girls for a Bright Future” यानी “एक उज्जवल भविष्य के लिए बालिकाओं को सशक्त बनाना”थी जो शिक्षा, स्वास्थ्य और अवसरों की समानता को प्रमोट करती है। 2026 के लिए संभवतः केंद्र और राज्य सरकारें बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और नेतृत्व क्षमता को मजबूत बनानाजैसे संदेश पर फोकस करेंगी, ताकि हर लड़की को अपने सपनों को साकार करने का मौका मिल सके। बालिका दिवसकैसे मनाया जाता है स्कूलों, कॉलेजों और सामाजिक संगठनों में, निबंध प्रतियोगिताएं चित्रकला प्रतियोगिताएं जागरूकता रैलियां जागरण अभियान सोशल मीडिया पोस्ट और संदेश सरकारी और निजी कार्यक्रम, विशेषज्ञों के साथ सेमिनार कार्यशालाएँ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाओं संबंधित चर्चाएँ समुदाय स्तर पर जागरूकता

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 10:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




National Girl Child Day: राष्ट्रीय बालिका दिवस कब और क्यों मनाते हैं? जानें इतिहास और 2026 की थीम #Lifestyle #National #NationalGirlChildDay #History #SubahSamachar