Roorkee News: मंगलौर के पास नेशनल हाईवे जाम से पैक, हजारों यात्री परेशान
मंगलौर में गंगनहर पुल से लेकर झबरेड़ा तिराहा के पास तक लगा रहा जामलंबे जाम में फंसने से स्थानीय और बाहरी यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानियांसंवाद न्यूज एजेंसीमंगलौर के पास नेशनल हाईवे जाम से पैक, हजारों यात्री परेशानमंगलौर। हाईवे पर दोपहर में जाम लगने से हजारों लोगों और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाहनों की लंबी कतार देखकर लोगों ने शॉर्टकट लेने की कोशिश की, लेकिन वह जाम से निकल नहीं पाए। एक के पीछे एक दोपहिया और चौपहियां वाहन कतार में खड़े रहे। करीब एक घंटे बाद हाईवे जाम से मुक्त हो पाया। इस बीच स्थानीय लोगों को भी एक जगह से दूसरी जगह जाने में दिक्कतें हुई।जनपद में मंगलौर बड़ी आबादी का कस्बा है। यहां से नेशनल हाईवे और बाईपास के रास्ते हैं। लेकिन बस अड्डे के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था आए दिन बिगड़ती रहती हैं। हजारों की आबादी तिराहे पर जाम में फंसती रहती है। वहीं, झबरेड़ा तिराहा और गंगनहर पुल लोगों के लिए कभी भी मुसीबत बन जाता है। बृहस्पतिवार को भी हाईवे जाम से पैक हो गया। गंगनहर पुल से लेकर झबरेड़ा तिराहा तक लंबा जाम लगने से हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लगी। बाइक, कार, बस, ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली आदि जाम में फंसे रहे। इस बीच हाईवे पूरे तरह जाम से पैक रहने से लोगों को दिक्कतें हुई। करीब एक घंटे तक जाम के हालात बनते रहे। मुजफ्फरनगर, दिल्ली, देवबंद, देहरादून और लोकल रूट के यात्री परेशान नजर आए। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि जाम लगने की सूचना पर पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर स्थिति सामान्य कराई। मंगलौरमेंहाईवेपरलगाजाम। मंगलौरमेंहाईवेपरलगाजाम।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 20:23 IST
Roorkee News: मंगलौर के पास नेशनल हाईवे जाम से पैक, हजारों यात्री परेशान #NationalHighwayNearMangalorePackedWithJam #ThousandsOfPassengersTroubled #SubahSamachar
