Delhi News: नेशनल लेजिस्लेटिव इंडेक्स से मजबूत होगा लोकतंत्र - विजेंद्र गुप्ता

-विधानसभा अध्यक्ष ने 11वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में कही ये बातअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को 11वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में कहा कि नेशनल लेजिस्लेटिव इंडेक्स लोकतंत्र को नई ताकत देगा। यह इंडेक्स विधानसभाओं के कामकाज की गुणवत्ता और उत्पादकता को मापेगा, साथ ही उनकी कमियों को उजागर कर सुधार की दिशा दिखाएगा।सम्मेलन के विषय विधायी संस्थाओं में संवाद से जनता के विश्वास को मजबूत करने पर बोलते हुए विजेंद्र गुप्ता ने कहा, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में तो राज्यों के प्रदर्शन को मापने के तरीके हैं, लेकिन विधानसभाओं की प्रभावशीलता को जांचने का कोई ठोस तंत्र अब तक नहीं था। यह इंडेक्स इस कमी को पूरा करेगा। यह राज्यों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा और बेहतर प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा, एक अच्छी विधानसभा रचनात्मक बहस, सटीक सवाल और शोध आधारित कानूनों के जरिए लोकतंत्र को मजबूत करती है। यह जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने और सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाती है। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के लिए पारदर्शी और जन-केंद्रित शासन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। नेशनल लेजिस्लेटिव इंडेक्स जनता का भरोसा बढ़ाएगा और विधानसभाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप ढालने में मदद करेगा। यह पहल संसदीय परंपराओं को और सशक्त करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 19:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: नेशनल लेजिस्लेटिव इंडेक्स से मजबूत होगा लोकतंत्र - विजेंद्र गुप्ता #NationalLegislativeIndexWillStrengthenDemocracy-VijendraGupta #SubahSamachar