Faridabad News: राष्ट्रीय स्तरीय क्लीनिकल ट्रायल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
ईएसआईसी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न देशों के डॉक्टर ले रहे हैं हिस्सासंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। शहर के एनआईटी-3 स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सोमवार को राष्ट्रीय स्तरीय क्लीनिकल ट्रायल प्रशिक्षण कार्यक्रम संकल्प का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम एक नवंबर तक चलेगा। कार्यक्रम में किसी भी दवाई को बनाने से पहले होने वाले ट्रायल प्रशिक्षण के बारे में देश भर से आए डॉक्टरों को बताया गया। भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग (डीबीटी) की ओर से भारत के दक्षिण और उत्तर क्षेत्रों में कार्यक्रमों को आयोजित करके देश के क्लीनिकल ट्रायल विशेषज्ञ डॉक्टरों को तराशा जा रहा है।इस प्रतिष्ठित पहल के अंतर्गत कर्नाटक के बेलगावी स्थित केएलई एकेडमी को भारत के दक्षिण और उत्तर क्षेत्रों में क्लीनिकल ट्रायल संचालन पर व्यापक व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह प्रशिक्षण देशभर के शोधकर्ताओं, चिकित्सकों और विद्यार्थियों को क्लीनिकल ट्रायल डिजाइन, नैतिकता, डाटा प्रबंधन एवं अच्छे क्लीनिकल अभ्यास के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराने का अवसर प्रदान कर रहा है। इस राष्ट्रीय क्षमता-वृद्धि कार्यक्रम में ईएसआईसी फरीदाबाद से 33 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। इससे पहले कार्यक्रम के शुभारंभ पर अकादमिक डीन डॉ. चव्हाण कैलिदास दत्तात्रेय ने कहा कि यह संकल्प कार्यक्रम भारत में एक नैतिक, दक्ष और अनुसंधान-प्रधान स्वास्थ्य प्रणाली के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 19:15 IST
Faridabad News: राष्ट्रीय स्तरीय क्लीनिकल ट्रायल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू #NationalLevelClinicalTrialTrainingProgramStarted #SubahSamachar
