Kullu News: कुल्लू में 22 से पहली बार राष्ट्र स्तरीय वैदिक सम्मेलन
कुल्लू। जिला कुल्लू में पहली बार राष्ट्र स्तरीय वैदिक सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेदविद्यापीठ उज्जयिनी और श्री ब्यास संस्कृत महाविद्यालय रघुनाथपुर के सौजन्य से यह तीन दिवसीय आयोजन 22 फरवरी से शुरू होगा। इसमें देशभर के आठ राज्यों से 150 वेद पाठी शामिल होंगे।श्री ब्यास संस्कृत महाविद्यालय के संस्थापक डॉ. ओम कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि यह आयोजन कुल्लू जिले के लिए पहली बार हो रहा है, जो समाज को वेदों के प्रति जागरूक करेगा। सम्मेलन में वेद पाठ प्रमुख आकर्षण रहेगा, साथ ही गुरुकुल पद्धति का प्रदर्शन भी किया जाएगा। पहले दिन उद्घाटन सत्र के साथ विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। दूसरे दिन ढालपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भी भाग लेंगे। इस अवसर पर गोपाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 16:49 IST
Kullu News: कुल्लू में 22 से पहली बार राष्ट्र स्तरीय वैदिक सम्मेलन #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar