13 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत : सीजेएम
नूंह। जिला न्यायालय परिसर नूंह में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह 2025 की अंतिम लोक अदालत होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) नूंह, नेहा गुप्ता ने बताया कि लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के लंबित तथा प्री-लिटिगेशन (पूर्व विवाद) मामलों का निपटारा आपसी सहमति एवं सुलह के आधार पर किया जाएगा। इसमें बैंक रिकवरी, बिजली-पानी बिल, मोटर दुर्घटना क्लेम, पारिवारिक विवाद, आपराधिक मामूली केस, भूमि अधिग्रहण तथा राजस्व से संबंधित मामलों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने लंबित या संभावित विवादों को लोक अदालत के माध्यम से सुलझाएं और सौहार्दपूर्ण समाधान का मार्ग अपनाएं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 20:44 IST
13 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत : सीजेएम #NationalLokAdalatToBeHeldOnDecember13:CJM #SubahSamachar
