Noida News: 13 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
ग्रेटर नोएडा। जिले में 13 सितंबर को मुख्यालय व तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जिला जज व सचिव चंद्र मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि लोक अदालत में आपसी समझौते के जरिये खत्म करवाने की कोशिश होती है। आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामले, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामले, बिजली व पानी से संबंधित मामले, धारा 138 एनआई एक्ट के वाद, भू-राजस्व वाद, सेवा संबंधित मामले और प्री-लिटीगेशन मामलों के साथ-साथ सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवाद का निस्तारण कराया जाएगा। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 21:14 IST
Noida News: 13 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन #NationalLokAdalatWillBeOrganizedOn13September #SubahSamachar