राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: अब पर्यटन स्थलों की नगरी बन रही गोरक्षनगरी, नक्शे पर उभरे ये स्थल

पूर्वांचल में गोरक्षनगरी के पहचान अब पर्यटन स्थलों के शहर के रूप में होने लगी है। पहले जहां पर्यटन के नाम पर गोरखनाथ मंदिर, गीता प्रेस, तरकुलहा माता मंदिर, बुढ़िया माता मंदिर, रेल म्यूजियम आदि स्थल ही थे, वहीं अब रामगढ़ताल सहित दर्जनों पर्यटन स्थल विकसित हो गए हैं जहां लोग घूमना पसंद कर रहे हैं। पिछले सवा पांच वर्षों में पर्यटन विकास को पंख लग गए हैं। पर्यटन विभाग ने 50 से अधिक योजनाओं पर काम कर पर्यटकों को आकर्षित करने का काम किया है। पर्यटन की आगे की योजनाओं में हैंगिंग रेस्टोरेंट, रामगढ़ताल में देश के सबसे ऊंचे फाउंटेन, चिलुआताल का कायाकल्प, कुसम्ही जंगल इको पार्क सहित कई योजनाओं पर काम चल रहा है। इसके साथ ही रामगढ़ताल वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अप्रैल में राष्ट्रीय जल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। पर्यटन के नक्शे पर उभरे ये स्थल गोरखनाथ मंदिर में साउंड एंड लाइट शो, राम प्रसाद बिस्मिल स्मारक, चौरीचौरा शहीद स्मारक, डोहरिया कला स्मारक, भरोहिया शिव स्थल, सूर्यकुंड धाम, मुंजेश्वरनाथ मंदिर, मोहद्दीपुर व जटाशंकर गुरुद्वारा, मुक्तेश्वरनाथ मंदिर, वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मानसरोवर मंदिर, मानसरोवर रामलीला मैदान, कबीर धूनी, गोरख तलैया, रामलीला मैदान बर्डघाट, रामगढ़ताल लाइट एंड साउंड शो आदि स्थल पर्यटन के नक्शे पर उभरे हैं। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में गोरखपुर तेजी से उभरा है। शहर को पर्यटन स्थलों के शहर के रूप में पहचान मिल चुकी है। यहां पर्यटन की संभावनाओं को जमीन पर उतारने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 13:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: अब पर्यटन स्थलों की नगरी बन रही गोरक्षनगरी, नक्शे पर उभरे ये स्थल #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #NationalTourismDay #Gorakshanagari #TouristPlaces #गोरक्षनगरी #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNewsUpdate #LatestNews #SubahSamachar