National Unity Day: परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं राष्ट्रीय एकता दिवस से जुड़े ये प्रश्न; जानें सभी के जवाब
National Unity Day Quiz 2025: हर साल 31 अक्तूबर को भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) मनाया जाता है। यह दिन भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत में 562 रियासतों का एकीकरण कर एक अखंड राष्ट्र की नींव रखी। उन्हें "भारत का बिस्मार्क" और "लौहपुरुष" कहा जाता है। उनका जीवन देशभक्ति, दृढ़ संकल्प और प्रशासनिक कुशलता का प्रतीक है। राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत वर्ष 2014 में की गई थी, ताकि देश में एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को प्रबल किया जा सके। इस दिन देशभर में "रन फॉर यूनिटी" जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह दिवस युवाओं को एकता और राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 12:00 IST
National Unity Day: परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं राष्ट्रीय एकता दिवस से जुड़े ये प्रश्न; जानें सभी के जवाब #Education #National #NationalUnityDay #PatelJayanti2025 #SardarVallabhbhaiPatel #SubahSamachar
