Meerut News: सरदार पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता परेड निकाली

सरूरपुर। संजय गांधी पीजी कॉलेज में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता परेड और सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं, एनएसएस स्वयंसेवकों और अध्यापकों ने भाग लिया। सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। राष्ट्रीय एकता परेड निकाली गई। छात्रों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत के नारों के साथ देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया। प्राचार्य प्रो. रमेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देशभक्ति, संगठन शक्ति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अवधेश कुमार, हरेंद्र सिंह, प्रो. सचिन कुमार, डॉ. रीना तोमर, डॉ. रजनीश मिश्रा, डॉ. अनिता, डॉ. जितेंद्र चंद्र मिश्रा, डॉ. डीएस सिंह, डॉ. नीरज कुमारी, डॉ. विरेंद्र सिंह यादव, डॉ. प्रतिमा यादव मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सरदार पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता परेड निकाली #NationalUnityParadeHeldOnSardarPatel'sBirthAnniversary #SubahSamachar