Gorakhpur News: नेशनल यूथ पार्लियामेंट मेगा इवेंट 10 से
-बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज में होगा दो दिवसीय नेशनल यूथ पार्लियामेंट मेगा इवेंटसंवाद न्यूज एजेंसी सिद्धार्थनगर। नगर के बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज में दो दिवसीय नेशनल यूथ पार्लियामेंट-2025 के अंतर्गत मेगा इवेंट का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम 10 और 11 मार्च होगा। बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज को नोडल केंद्र बनाया गया है एवं प्राचार्य प्रोफेसर अभय कुमार श्रीवास्तव नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।मेगा इवेंट के समन्वयक के रूप में डॉ. शक्ति जायसवाल, एसोसिएट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग, बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज है। इस मेगा इवेंट में सिद्धार्थ महाविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय सिद्धार्थनगर, बस्ती, श्रावस्ती, बलरामपुर के 18 से 25 वर्ष आयु तक के विद्यार्थी सहभागिता कर सकेंगे। प्रतिभागी को 9 मार्च तक माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं एक मिनट का वीडियो (विकसित भारत के संदर्भ में) अपलोड करना होगा। जिला युवा एवं कल्याण अधिकारी के स्तर पर रजिस्टर्ड प्रतिभागी विद्यार्थियों में से 150 प्रतिभागी विद्यार्थी इस कार्यक्रम में सहभागिता के लिए बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज में दिनांक 10 एवं 11 मार्च 2025 को प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागी विद्यार्थियों को जिला स्तर, राज्य स्तर एवं केंद्र स्तर पर उचित पारितोषिक भी दिया जाएगा। जिला स्तर कार्यक्रम में जजेज कमेटी के निर्णय अनुसार 10 सर्वोत्तम प्रतिभागियों को राज्य स्तर में प्रतिभाग करने के लिए भेजा जाएगा। समन्वयक डॉ. शक्ति जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य देश की राजनीति में युवाओं का उत्साहवर्धन एवं जागरूकता का प्रसार करना है। यहां प्रतिभागी विद्यार्थी जिला स्तर में विकसित भारत के संदर्भ में, राज्य स्तर पर नागरिक अधिकार, कर्तव्य इत्यादि के संदर्भ में अपनी बात को रखने का उचित पटल प्राप्त करता है। इस तरह युवाओं को नए भारत की उपलब्धियां, उसकी ताकत, राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर विमर्श करने का एक सुंदर अवसर प्राप्त होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 03, 2025, 22:10 IST
Gorakhpur News: नेशनल यूथ पार्लियामेंट मेगा इवेंट 10 से #NationalYouthParliamentMegaEventFrom10 #SubahSamachar