NATO: रूस के कथित GPS जामिंग पर नाटो अलर्ट, कहा- इसे रोकने के लिए दिन-रात कर रहे काम; बुल्गारिया ने चौंकाया
नाटो ने कहा है कि वह रूस की तरफ से नागरिक विमानों में की जा रही जीपीएस जामिंग (सिग्नल बाधा) को रोकने के लिए कदम उठा रहा है। यह बयान उस घटना के बाद आया है जब यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के विमान को रविवार को बुल्गारिया के हवाई क्षेत्र में अचानक जीपीएस नेविगेशन का इस्तेमाल करने में दिक्कत आई। सुरक्षित तरीके से हुई थी विमान की लैंडिंग हालांकि विमान सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया, लेकिन बुल्गारिया ने संदेह जताया कि इसके पीछे रूस का हाथ हो सकता है। अभी तक न रूस और न ही यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी की है। यह भी पढ़ें - Afghanistan Earthquake: भूकंप के झटकों से फिर दहला अफगानिस्तान; रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई 5.3 तीव्रता घटना पर नाटो प्रमुख की प्रतिक्रिया नाटो महासचिव मार्क रुट ने लक्जमबर्ग में पत्रकारों से कहा, 'यह मामला बेहद गंभीर है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि हम इसे रोकने और दुबारा न होने देने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि रूस का यह कदम उसकी व्यापक हाइब्रिड रणनीति का हिस्सा है। मार्क रुट ने उदाहरण देते हुए कहा कि रूस ने हाल के दिनों में बाल्टिक सागर में समुद्री केबल काटने, एक जर्मन उद्योगपति की हत्या की साजिश रचने और ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) पर साइबर हमला करने जैसे कदम उठाए हैं। उनके मुताबिक, हाइब्रिड शब्द नरम लगता है, लेकिन असलियत में इसमें ऐसे खतरनाक काम शामिल हैं जिनके नतीजे बेहद घातक हो सकते हैं। ब्रिटिश खुफिया एजेंसी ने रूस पर लगाए आरोप ब्रिटेन की विदेशी खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने रूस की इन हरकतों को 'अविश्वसनीय रूप से लापरवाह' बताया है। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूरोप भर में रूस पर करीब 80 घटनाओं में तोड़फोड़, आगजनी, हत्या की कोशिश और सैटेलाइट या नेविगेशन सिस्टम में बाधा डालने जैसे कामों का आरोप है। 'जामिंग' और 'स्पूफिंग' रूस की रणनीति के अहम हिस्से बताए जाते हैं। जामिंग में ताकतवर रेडियो सिग्नल भेजकर असली संचार या जीपीएस संकेत को दबा दिया जाता है। स्पूफिंग में रिसीवर को झूठा संकेत भेजा जाता है, जिससे वह अपनी लोकेशन या समय को गलत मान लेता है। यूरोप पर सीधा खतरा मार्क रुट ने चेतावनी दी कि रूस का खतरा हर दिन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, 'आज फर्क सिर्फ इतना है कि अगर रूस का मिसाइल दागा जाए तो लिथुआनिया और लक्जमबर्ग या हेग या मैड्रिड- सभी जगहों तक पहुंचने का समय केवल 5 से 10 मिनट है। यानी पूरा महाद्वीप अब सीधे खतरे के दायरे में है। हम सब पूर्वी मोर्चे पर हैं, चाहे आप लंदन में रहते हों या ताल्लिन में।' यह भी पढ़ें - Indonesia: बोर्नियो द्वीप में लापता हेलीकॉप्टर की तलाश जारी, एक भारतीय समेत आठ लोग सवार रडार जाम करने की घटना पर बुल्गारिया का रुख दिलचस्प बात यह है कि बुल्गारिया के प्रधानमंत्री रोसेन झेल्याजकोव ने कहा कि उनकी सरकार इस घटना की जांच नहीं करेगी। उनके मुताबिक, 'ऐसी बातें हर दिन होती हैं। यह रूस-यूक्रेन युद्ध का एक साइड इफेक्ट है और यूरोप के कई हिस्सों में देखा जा रहा है।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 19:18 IST
NATO: रूस के कथित GPS जामिंग पर नाटो अलर्ट, कहा- इसे रोकने के लिए दिन-रात कर रहे काम; बुल्गारिया ने चौंकाया #World #International #SubahSamachar