Firozabad News: नेचुरल गैस की दरों में 2.10 रूपये प्रति घनमीटर की कमी
फिरोजाबाद। नेचुरल गैस की दरों में 2.10 रुपये की कमी दर्ज की गई है। गेल इंडिया द्वारा मंगलवार को जारी माह जनवरी के प्रथम बिल 40 रुपये प्रति घनमीटर के हिसाब से जारी किए गए हैं। बिल में गैस की दर दिसंबर माह के द्वितीय पखवाड़ा की तुलना में 2.10 रुपये प्रति घनमीटर कम है। शहर में संचालित कांच चूड़ी इकाइयों में कारोबारी मंदी के हालत एवं माउथ ब्लोइंग इकाइयों में आर्डर नहीं मिलने के कारण उत्पादन प्रक्रिया प्रभावित है। इसका असर माह जनवरी के दौरान कांच कारखानों में फुंकने वाली नेचुरल गैस की दरों पर भी दिखा। खपत कम होने की वजह से गेल इंडिया ने उद्योगों को दी जाने वाली गैस की दर में दो रुपये दस पैसे प्रति घनमीटर की कमी की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 23:43 IST
Firozabad News: नेचुरल गैस की दरों में 2.10 रूपये प्रति घनमीटर की कमी # #Gas #FirozabadNews #GlassIndustries #SubahSamachar