Chemical Free Hair Dye: केमिकल वाली डाई को कहें बाय-बाय, सिर्फ दो चीजों की मदद से बदल दें बालों का रंग

Chemical Free Hair Dye: अगर आप बाजार में मिलने वाली केमिकल युक्त हेयर डाई के इस्तेमाल से डरते हैं, तो अब चिंता छोड़ दें। क्योंकि अब आप सिर्फ दो नेचुरल चीजों की मदद से घर पर ही सुरक्षित और असरदार हेयर डाई तैयार कर सकते हैं। बाजार की डाई में मौजूद अमोनिया और अन्य केमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे बाल रूखे और झड़ने लगते हैं। वहीं, घर पर बनी नेचुरल हेयर डाई न केवल बालों को रंगती है बल्कि उन्हें मजबूती और चमक भी देती है। इसमें किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता और ये सभी बालों के लिए सुरक्षित होती है। चलिए जानते हैं कैसे आप घर पर ही दो चीजों से एक परफेक्ट नेचुरल हेयर डाई बना सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 15:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chemical Free Hair Dye: केमिकल वाली डाई को कहें बाय-बाय, सिर्फ दो चीजों की मदद से बदल दें बालों का रंग #BeautyTips #National #NaturalHairDye #SubahSamachar