Maharajganj News: नौतनवा की टीम को फाजिलनगर की टीम ने हराया

खनुआ। नौतनवा इंटर कॉलेज खेल मैदान में मां सावित्री मणि त्रिपाठी मेमोरियल 14 क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। ऑल द बेस्ट क्रिकेट एकेडमी पटहेरवा फाजिलनगर और मां सावित्री मणि त्रिपाठी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। ऑल द बेस्ट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फाजिलनगर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने अपने निर्धारित 30 ओवर के खेल में 25.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 136 रन बनाया। 137 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नौतनवां की पूरी टीम 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नौतनवा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कृष्णा यादव ने सर्वाधिक 16 और फूलचंद प्रजापति ने 12 रनों का योगदान दिया। ऑल द बेस्ट क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए चंदन ने 34 आफताब आलम ने 44 रनों का योगदान दिया। मां सावित्री मणि त्रिपाठी क्रिकेट एकेडमी नौतनवा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कार्तिक सहानी को 4 और इमरान खान को 3 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच खालिद हसन को दिया गया। इस मौके पर अशोक वर्मा, प्रधानाचार्य राम आशीष यादव, प्रदीप मिश्रा, अनरुल्ला खान मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Maharajganj News



Maharajganj News: नौतनवा की टीम को फाजिलनगर की टीम ने हराया #MaharajganjNews #SubahSamachar