Chamoli News: मनौती महोत्सव के लिए सजा नौटी, अनुष्ठान शुरू

फोटोकल मनौती की छंतोली पहुंचेगी नौटी वसंत पंचमी पर होगी श्रीनंदा देवी राजजात की तिथि की घोषणासंवाद न्यूज एजेंसीकर्णप्रयाग। विकासखंड के नौटी में मनौती महोत्सव के तहत चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानिक प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्रामीण मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। 22 जनवरी को राजकुंवर मनौती की छंतोली लेकर मंदिर में पहुंचेंगे जबकि 23 जनवरी को राजजात कब होगी इसकी विधिवत घोषणा राजकुंवर करेंगे। नौटी में वसंत पंचमी पर्व पर हिमालीय सचल महाकुंभ श्रीनंदा देवी राजजात की की मनौती होनी है। इसके लिए यहां भव्य तैयारियां की जा रही है। मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पूर्व कनिष्ठ उपप्रमुख सुभाष रावत आदि ने कहा कि महोत्सव के तहत मंदिर में अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। 22 जनवरी को कांसुवा के राजकुंवर मनौती की छंतोली को लेकर नौटी पहुंचेंगे। साथ ही यहां मंदिर परिसर में रात में लोकगायक विवेक नौटियाल, सौरभ मैठाणी और प्रतीक्षा बमराणा की सांस्कृतिक भजन संध्या होगी जिसके बाद 23 जनवरी को पूजा-अर्चना के बाद श्रीनंदा देवी राजजात कब होगी या अगले वर्ष होगी इसकी घोषणा की जाएगी। बता दें कि इस वर्ष अगस्त-सितंबर माह में प्रस्तावित यात्रा को समिति ने स्थगित कर दिया है। अब वसंत पंचमी को इसकी घोषणा की जाएगी। मंदिर में अनुष्ठान एवं पूजा अर्चना आचार्य अनुसूया प्रसाद कोठियाल, मदन मैठाणी, दीपक नौटियाल, सुभाष मैठाणी, गणेश नौटियाल, गोपी नौटियाल आदि कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रधान राखी देवी, कमला देवी, पड़ाव समिति अध्यक्ष कैलाश नौटियाल, विनोद नौटियाल, राकेश नोटियाल, राजेश सिमल्टी और हर्षवर्धन नौटियाल आदि मौजूद थे। दूसरी ओर मनौती महोत्सव और नंदा मंदिर में नंदा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कांसुवा में भी अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 18:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: मनौती महोत्सव के लिए सजा नौटी, अनुष्ठान शुरू #NautiDecoratedForManautiFestival #RitualsBegin #SubahSamachar