Naval Exercise Varuna: फ्रांसिसी राजदूत बोले- भारत-फ्रांस के बीच भरोसेमंद द्विपक्षीय संबंध, मिलकर करेंगे रक्षा

फ्रांसिसी राजदूत एमैनुएल लेनिन ने शनिवार को कहा कि भारत और फ्रांस के बीच संबंध असाधारण, अच्छे और भरोसेमंद हैं। उनका यह बयान गोवा में नौसैनिक अभ्यास 'वरुण' के समापन के एक दिन बाद आया है। वह फ्रांसीसी विमान वाहक पोत 'चार्ल्स डी गॉल' में बोल रहे थे, जिसने 16 जनवरी को यहां शुरू हुए भारत-फ्रांसीसी नौसैनिक अभ्यास में भाग लिया था। उन्होंने कहा, ''भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय संबंध असाधारण, अच्छे और भरोसेमंद हैं। हम समान मूल्यों को साझा करते हैं। रणनीतिक स्वायत्तता पर जोर देने का हमारा सबसे अच्छा तरीका एक दूसरे का सहयोग करना है। दोनों देश रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्रों के लिए बहुत सारे उपकरणों का सह-उत्पादन कर सकते हैं। 'वरुण' के बारे में विस्तार से बताते हुए राजदूत ने कहा कि भारत और फ्रांस अभ्यास की 30वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और हर संस्करण नौसेनाओं के बीच अधिक भरोसे, व्यक्तिगत क्षमताओं और अधिक बातचीत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि विमान वाहक पोत चार्ल्स डी गॉल की भागीदारी ने अभ्यास के प्रति फ्रांसीसी सरकार की गंभीरता का संकेत दिया है। फ्रांसीसी नौसेना के एक अधिकारी ने कहा कि फ्रांसीसी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने भारतीय नौसेना के साथ बड़े पैमाने पर परिचालन सहयोग किया। यह ग्रुप एंटारेस मिशन के हिस्से के रूप में हिंद महासागर में तैनात है। अधिकारी ने बताया कि गोवा तट पर आयोजित वायु-समुद्र युद्ध के लिए यह संयुक्त तैयारी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उत्कृष्ट भारत-फ्रांसीसी नौसेना सहयोग का उदाहरण है, जिसमें जहाज, फ्रिगेट और हेलीकॉप्टर के साथ-साथ एक फ्रांसीसी कमान कई प्रशिक्षण सत्रों को पूरा करता है। अधिकारी ने कहा, 'हिंद महासागर में यह संयुक्त तैनाती अंतरराष्ट्रीय कानून के सम्मान के आधार पर सामूहिक सुरक्षा के भारत के साझा दृष्टिकोण के अनुरूप क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने में योगदान देती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 22:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Naval Exercise Varuna: फ्रांसिसी राजदूत बोले- भारत-फ्रांस के बीच भरोसेमंद द्विपक्षीय संबंध, मिलकर करेंगे रक्षा #IndiaNews #National #NavalExerciseVaruna #FrenchAmbassadorEmmanuelLenain #SubahSamachar