Kangra News: नेवल ऑफिसर प्रेरणा शर्मा बनीं सकोह की बहू
लंबागांव (कांगड़ा)। आलमपुर उप तहसील के छोटे से गांव सकोह ने एक असाधारण बहू का स्वागत किया है। यह बहू कोई और नहीं, बल्कि राजस्थान के जयपुर की लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेरणा शर्मा हैं, जो भारतीय नौसेना में देश की सेवा कर रही हैं। प्रेरणा शर्मा ने सकोह निवासी ऋषि डोगरा के साथ 3 और 4 दिसंबर को जयपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में सात फेरे लिए। इस विवाह समारोह की खासियत यह रही कि इसमें हिमाचल और राजस्थान की समृद्ध लोक परंपराओं का मनमोहक समागम देखने को मिला, जिसने दोनों परिवारों को सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखा। वर ऋषि डोगरा जर्मनी की प्रसिद्ध विमानन कंपनी लुफ्थांजा एयरवेज में एक अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। वही, वधू प्रेरणा शर्मा देश की राजधानी दिल्ली स्थित नेवल हेडक्वार्टर में एक महत्वपूर्ण पद पर तैनात हैं।ऋषि डोगरा के पिता कुलदीप डोगरा जोधपुर में भारतीय रेलवे में मैकेनिकल इंजीनियर और माता सुधा डोगरा गृहिणी हैं। वहीं प्रेरणा के पिता अनिल शर्मा भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं, जबकि माता मुधबाला शर्मा राजस्थान शिक्षा विभाग में शिक्षिका रही हैं। अपने दादा स्वर्गीय राम स्वरूप डोगरा (पूर्व सैनिक) को याद करते हुए ऋषि ने भावुक होकर कहा कि यदि आज दादाजी जीवित होते, तो एक सैनिक अधिकारी (नेवल ऑफिसर) को पुत्रवधू के रूप में पाकर वे अत्यंत प्रसन्न होते। विवाह समारोह में दोनों परिवारों, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और नए दंपति को शुभकामनाएं दीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 17:16 IST
Kangra News: नेवल ऑफिसर प्रेरणा शर्मा बनीं सकोह की बहू #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
