Chamoli News: निबंध प्रतियोगिता में नवनीत प्रथम

नारायणबगड़। जीआईसी में सड़क सुरक्षा जनजागरूकता को लेकर ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बीईओ अनिनाथ और प्रधानाचार्य बीएस नेगी ने किया। इस अवसर पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता में हाईस्कूल मींग की भावना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि निबंध प्रतियोगिता में जीआईसी नारायणबगड़ के नवनीत प्रथम रहे। स्लोगन लेखन में जीआईसी हरमनी के अनमोल और भाषण प्रतियोगिता में जीआईसी नारायणबगड़ के जगमोहन प्रथम रहे। प्रतियोगिता संपन्न कराने में शिक्षक पुष्कर सिंह नेगी, गंगा सिंह नेगी, बलबीर लाल तथा देवेंद्र कुमार ने सहयोग किया। संवादराष्ट्रीय खेलों से लौटे मुकेश और वेदांत का स्वागत गौचर। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की टीम की ओर से प्रतिभाग करते हुए रजत पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी मुकेश नेगी और वेदांत टाकुली का यहां पहुंचने पर स्वागत किया गया। दोनों खिलाड़ियों का फूलमालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ जनता ने स्वागत किया और नगर में रैली निकाली। मुकेश नेगी और वेदांत टाकुली ने नेटबाल में रजत पदक जीता है। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, नपा अध्यक्ष संदीप नेगी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, सुनील पंवार, अनिल नेगी, पवित्रा बिष्ट, नवीन टाकुली, गजेंद्र नयाल, पंवार आदि ने उन्हें बधाई दी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 16:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: निबंध प्रतियोगिता में नवनीत प्रथम #NavneetFirstInEssayCompetition #SubahSamachar