Meerut: हाॅस्टल की छत से टपक रहा पानी, 80 छात्र धरने पर बैठे; नवोदय विद्यालय प्रबंधन से समाधान की मांग
मेरठ में लगातार हो रही बारिश ने सरधना के नवाबगढ़ी रोड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की खस्ता हालत उजागर कर दी। मंगलवार को शिवालिग उदय गिरी हाउस हास्टल की छत से पानी टपकने लगा। गुस्साए करीब 80 छात्र हास्टल से बाहर आकर धरने पर बैठ गए। छात्रों का कहना था कि छत से प्लास्टर गिरने और पानी भरने से पढ़ाई बाधित हो रही है और हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 2 सितम्बर को आपके शहर में क्या हुआ विद्यालय प्राचार्य डॉ. महेश कुमार ने बताया कि यह हास्टल 1965 में बना था और अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इसके निस्तारण का प्रस्ताव एक साल पहले ही नवोदय विद्यालय समिति को भेजा जा चुका है, जिसे हेडक्वार्टर को अग्रसारित किया गया है। अभी तक मामले में कोई समाधान नहीं हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 11:53 IST
Meerut: हाॅस्टल की छत से टपक रहा पानी, 80 छात्र धरने पर बैठे; नवोदय विद्यालय प्रबंधन से समाधान की मांग #CityStates #Meerut #सरधनानवोदयविद्यालय #हास्टलछतसेपानीटपकना #नवाबगढ़ीरोडस्कूलविवाद #छात्रधरना #जर्जरहास्टलनवोदय #SardhanaNavodayaVidyalaya #HostelRoofLeakageProtest #NawabgarhiRoadSchoolIssue #StudentsSit-in #DilapidatedHostelNavodaya #SubahSamachar