Maa Kalaratri Bhog Recipe: मां कालरात्रि का पसंदीदा भोग, नवरात्रि के सातवें दिन अवश्य करें अर्पित
Maa Kalaratri Bhog Recipe For Navratri Day 7:शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की विशेष पूजा होती है, जो दुर्गा मां के नवरूपों में से एक शक्तिशाली स्वरूप हैं। इस दिन भक्त मां कालरात्रि की विशेष आराधना करते हैं ताकि वे अपने जीवन से सभी भय, बाधाएं और नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकें। कहा जाता है कि मां कालरात्रि को गुड़ से बने पकवान बेहद प्रिय हैं, जो उनकी कृपा पाने का एक महत्वपूर्ण तरीका भी है। गुड़ के पकवान न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि वे ऊर्जा और पोषण से भरपूर भी होते हैं, जिससे व्रती और भक्तों को शक्ति मिलती है। इस शुभ अवसर पर गुड़ से बने पारंपरिक पकवान बनाना और उनका भोग अर्पित करना मां कालरात्रि को प्रसन्न करने का श्रेष्ठ तरीका माना जाता है। आइए जानते हैं गुड़ से बनने वाले कुछ लोकप्रिय और सरल पकवानों के बारे में, जिन्हें आप नवरात्रि के सातवें दिन पूजा में भोग के रूप में अर्पित कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 13:23 IST
Maa Kalaratri Bhog Recipe: मां कालरात्रि का पसंदीदा भोग, नवरात्रि के सातवें दिन अवश्य करें अर्पित #Food #National #Navratri2025Day7 #ShardiyaNavratri2025 #SubahSamachar