विंध्याचल धाम: मां के जयकारे से गूंज उठा देवी दरबार, हजारों भक्तों ने लगाई हजारी; दर्शन कर खिले चेहरे
विंध्याचल धाम जगत कल्याणी माता विंध्यवासिनी की चौखट पर शीश नवाने शनिवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि पर मंदिर पहुंचे आस्थावानों ने श्रद्धा से दर्शन- पूजन कर मंगल कामना की। भोर में मंगला आरती और श्रृंगार पूजन के उपरांत विंध्यवासिनी माता के दिव्य स्वरूप का दर्शन कर भक्त निहाल हो उठे। सुबह से विंध्यवासिनी मंदिर में माता की जय जयकार गूंजती रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 13:38 IST
विंध्याचल धाम: मां के जयकारे से गूंज उठा देवी दरबार, हजारों भक्तों ने लगाई हजारी; दर्शन कर खिले चेहरे #CityStates #Mirzapur #Varanasi #MirzapurNews #Navratri2025 #DurgaPuja2025 #SubahSamachar