नवरात्रि: काशी में रामनवमी... कन्याओं का पूजन कर लिया आशीर्वाद, मंदिरों में गूंजा- या देवी सर्वभूतेषु
चैत्र नवरात्रि और राम नवमी के नौवें दिन वाराणसी के अष्टभुजा मंदिर में हजारों भक्त गहरी भक्ति के साथ एकत्रित हुए। यह दिन भगवान राम के जन्म का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। अपनी आध्यात्मिक प्रमुखता के लिए प्रसिद्ध मंदिर में रविवार की सुबह सभी क्षेत्रों से आए लोगों ने मंत्रोच्चार और आरती की। इस दाैरान विशेष पूजा की गई, जिसमें भक्तों ने दीए जलाए, अनुष्ठान किए और भगवान राम के प्रति श्रद्धा में पवित्र मंत्रों का जाप किया। चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन, वाराणसी सहित देश के विभिन्न हिस्सों में पारंपरिक 'कंजक' अनुष्ठान के तहत छोटी लड़कियों की पूजा की गई, जहां भक्त उन्हें देवी दुर्गा की शक्ति और पवित्रता के प्रतीक के रूप में सम्मानित करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 10:33 IST
नवरात्रि: काशी में रामनवमी... कन्याओं का पूजन कर लिया आशीर्वाद, मंदिरों में गूंजा- या देवी सर्वभूतेषु #CityStates #Varanasi #Navratri2025 #ChaitraNavratri2025 #KanyaPujan #SubahSamachar