सुकमा: पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामग्री बरामद
सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई किंदरेलपाड़ के जंगलों में की गई, जहां से नक्सली को घेराबंदी कर दबोचा गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी की निशानदेही पर बड़ी मात्रा में नक्सल संगठन में उपयोग होने वाला सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार नक्सली की पहचान मुचाकी देवा (25 वर्ष), निवासी ग्राम किंदरेलपाड़ थाना भेज्जी, के रूप में हुई है। वह डीएकेएमएस संगठन से जुड़ा हुआ है और पिछले आठ से नौ वर्षों से सक्रिय बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी वर्ष 2023 में कोंटा क्षेत्र में हुई कई घटनाओं में शामिल था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सली ने बिजली विभाग और बीएसएनएल कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया था। इसके अलावा उसने बोलेरो वाहन में आगजनी और पुलिस पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट जैसी गंभीर वारदातों में भी भूमिका निभाई थी। इन मामलों में न्यायालय ने उसके खिलाफ तीन स्थायी वारंट जारी किए थे। नक्सली की निशानदेही पर किंदरेलपाड़ के जंगल से प्लास्टिक ड्रम में छिपाकर रखी गई नक्सली सामग्री बरामद की गई। इसमें लाल कपड़े का थान, तिरपाल, नक्सली साहित्य, बैनर, डायरियां और बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोगी वस्तुएं शामिल हैं। सभी बरामद सामान को पुलिस थाने लाया गया और जब्ती की कार्रवाई पूरी की गई। अधिकारियों ने बताया कि जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में की गई कार्रवाई में पकड़े गए नक्सली को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अभियान आगे भी और तेज किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 19:39 IST
सुकमा: पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामग्री बरामद #CityStates #Chhattisgarh #SukmaTodayNews #SukmaNews #SubahSamachar