Nayab Singh Saini: 'पंजाब से हमारा गहरा नाता...मेरी मां भी पंजाबी, चंडीगढ़ पर हरियाणा का ज्यादा हक'; बोले सैनी
पंजाब में धीरे-धीरे सक्रियता के साथ बढ़ती लोकप्रियता के बीच अब सिख दंगों में मारे गए लोगों के परिजनों को नौकरी देने की घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को क्या पंजाब में भाजपा का माहौल बनाने का जिम्मा मिला है इस पर सीएम सैनी का कहना है कि इसे किसी सियासी चश्मे से न देखा जाए। पंजाब हमारा बड़ा भाई है, पंजाब के लोगों से हमारा गहरा नाता है, हमारी रिश्तेदारियां पंजाब में हैं मेरी मां भी पंजाबी हैं। कुछ ही समय में भाजपा का एक विश्वसनीय चेहरा बनकर उभरे नायब सिंह अपने सहज व सरल अंदाज में कहते हैं कि वहां के लोगों से मुझे मिलना और उन्हें मुझसे मिलना अच्छा लगता है। हम सुख-दुख के साथी हैं। एक साल में आधा दर्जन से ज्यादा बार पंजाब के दौरे कर चुके सैनी इसके राजनीतिक निहितार्थ से इन्कार करते हैं। पंजाब के साथ पानी व राजधानी के जिन मुद्दों पर हरियाणा की कशमकश रही है, उन पर सैनी का कहना है कि इस बार गर्मियों में हमें पानी के संकट का सामना करना पड़ा तो मैंने कहा था कि अगर कभी पंजाब को ऐसी जरूरत पड़ी तो हरियाणा उसे पानी पहुंचाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 10:32 IST
Nayab Singh Saini: 'पंजाब से हमारा गहरा नाता...मेरी मां भी पंजाबी, चंडीगढ़ पर हरियाणा का ज्यादा हक'; बोले सैनी #CityStates #Chandigarh-haryana #NayabSinghSaini #SubahSamachar