Varanasi News: टाउनहॉल, दशाश्वमेध की आधी जमीन नजूल की, यहां 99 साल से काबिज हैं लोग

वाराणसी जिले में 10 लाख वर्ग मीटर यानी 3550 बीघा नजूल भूमि है। इनमें 32 हजार वर्ग मीटर फ्री होल्ड है। कोतवाली के आसपास का इलाका, टाउनहॉल में सात हेक्टेयर, दशाश्वमेध में डेढ़ हेक्टेयर जमीन नजूल की है। दशाश्वमेध क्षेत्र लगभग 3 हेक्टेयर और टाउनहॉल करीब 15 हेक्टेयर में फैला है। ज्यादातर पर लोग काबिज हैं। जमीन फ्री होल्ड कराने की कोशिश भी कर रहे हैं। प्रशासन के एक अधिकारी के मुताबिक 2016 के बाद से नजूल की जमीन का फ्री होल्ड नहीं किया जा रहा है। नजूल की जमीन का मालिकाना हक राज्य सरकार के पास है। ऐसे में इन्हें खरीदा और बेचा नहीं जा सकता है। यही कारण है इन जमीन को पट्टे पर लोग 99 साल तक के लिए लेते हैं। लोग इन जमीन पर 99 साल से काबिज हैं। इन्हीं लोगों का कब्जा लंबे समय से चला आ रहा है। जमीन को फ्री होल्ड करने का अधिकार राज्य सरकार को है। राजस्व से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि ब्रिटिश काल में जो जमीन अंग्रेजों ने हड़पी थी, उन्हें नजूल की श्रेणी में रखा गया है। आजादी के बाद उनके वारिसों को जमीन लौटाई गई। कुछ जमीन के वारिस नहीं थे तो उन्हें नजूल घोषित कर राज्य सरकार के स्वामित्व में दे दिया गया। 1956 में नजूल के लिए नियम बनाए और कई जमीनों का हस्तांतरण किया गया, लेकिन मालिकाना हक नहीं बदला है। केवल उसका उपयोग बदला है। इसे भी पढ़ें;Varanasi Weather: 12 दिन में तीसरी बार 40 के पार पहुंचा पारा, चेहरा झुलसाने वाली गर्मी से परेशान हुए काशीवासी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 08:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: टाउनहॉल, दशाश्वमेध की आधी जमीन नजूल की, यहां 99 साल से काबिज हैं लोग #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #UpNews #VaranasiLatestNews #SubahSamachar