Noida News: एक्सपेंशन ज्वाइंट का काम अधूरा छोड़कर जाने की तैयारी में एनबीसीसी
सेक्टर 76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसाइटी का मामला एओए का आरोप, महज 5 प्रतिशत काम हुआ, वह भी फेल, बेसमेंट की हालत बदतर माई सिटी रिपोर्टरनोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसाइटी में बेसमेंट की जर्जर हालत और एक्सपेंशन ज्वाइंट का अधूरा काम गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (एओए) का आरोप है कि नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (एनबीसीसी) ने एक्सपेंशन ज्वाइंट का काम केवल पांच प्रतिशत किया है और वह हिस्सा भी फेल हो चुका है। इसके बावजूद एनबीसीसी साइट छोड़ने की तैयारी में है।एओए अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि एक्सपेंशन ज्वाइंट की समस्या के कारण बेसमेंट में लगातार जलभराव रहता है, पिलरों और बीम से पानी रिसता है, जिससे लोहे में जंग लग रही है और प्लास्टर भी झड़ रहा है। पिलर धीरे-धीरे कमजोर होते जा रहे हैं, जिससे टावरों पर खतरा पैदा हो रहा है। बेसमेंट में आवाजाही और गाड़ी पार्किंग भी मुश्किल हो चुकी है।उन्होंने बताया कि एस से आर टावर और डी से के टावर के बीच सेंट्रल पार्क क्षेत्र में एक्सपेंशन ज्वाइंट पर काम किया गया था, लेकिन यह भी सफल नहीं रहा। बाकी स्थानों पर काम शुरू ही नहीं हुआ। एओए का कहना है कि कई बार पत्र भेजने के बावजूद एनबीसीसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया। सोसाइटी में अन्य काम लगभग पूरे होने के बाद एनबीसीसी अब प्रोजेक्ट से हटने की तैयारी कर रही है।------------40 प्रतिशत लक्ष्य में केवल पांच प्रतिशत कामविकास सिंह ने बताया कि सोसाइटी में कुल 1770.558 मीटर का एक्सपेंशन ज्वाइंट का कार्य होना था। 30 मार्च 2024 को एनबीसीसी ने पत्र जारी कर दो महीने में 40 प्रतिशत काम पूरा करने की योजना बताई थी। लेकिन तय लक्ष्य में से केवल पांच प्रतिशत काम हुआ है और वह भी प्रभावी नहीं है, क्योंकि पानी का रिसाव अब भी जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 16:40 IST
Noida News: एक्सपेंशन ज्वाइंट का काम अधूरा छोड़कर जाने की तैयारी में एनबीसीसी #NBCCIsPreparingToLeaveTheExpansionJointWorkIncomplete. #SubahSamachar
