फारूक बोले: सदियों पहले शंकराचार्य ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की थी यात्रा, राहुल ऐसे दूसरे व्यक्ति
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचे नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि सदियों पहले आदिगुरु शंकराचार्य ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा शुरू की थी। राहुल गांधी दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं जो ये यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नफरतों को खत्म करना है और सद्भाव को बढ़ाना है। हमारी भाषा-संस्कृति अलग है लेकिन भारत एक है। राहुल गांधी देश को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कोशिश है हमारी भावी पीढ़ी भी उस भारत को देख सके जिसे महात्मा गांधी चाहते थे, जो नेहरू और शेर-ए-कश्मीर चाहते थे। उन्होंने कहा कि वे भाजपा से हाथ जोड़ कर अपील करते हैं कि मुल्ख जोड़ने की यात्रा है सियासत की यात्रा नहीं है। वतन जोड़ना है और उनको भी इसके साथ आना चाहिए। नेकां अध्यक्ष ने कहा कि रॉ और आईबी के बड़े अधिकारी इस यात्रा शामिल हो चुके हैं। क्योंकि वह भी जानते हैं कि बाहर के दुश्मन से भीतर के दुश्मनों का डर अधिक है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जम्मू कश्मीर के लिए राज्य के दर्जे को लेकर राहुल गांधी से वो बात नहीं करेंगे। क्योंकि फिलहाल वो देश की एकता के लिए यात्रा कर रहे हैं। सरकारी जमीनों से कब्जे हटाए जाने के सरकारी फरमान पर उन्होंने कहा कि सही सरकार आएगी तो सब बदल जाएगा तब सब कानून बदले जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 18:56 IST
फारूक बोले: सदियों पहले शंकराचार्य ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की थी यात्रा, राहुल ऐसे दूसरे व्यक्ति #CityStates #Jammu #Kathua #Srinagar #Rajouri #Udhampur #Poonch #JammuAndKashmir #SubahSamachar