UP: 1250 फीट की ऊंचाई से जंप...सूख जाता है गला, एनसीसी कैडेट ले रहे हवाई कूद प्रशिक्षण
1-यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी आगरा की ओर से पीटीएस एयरफोर्स स्टेशन में हवाई उड़ान प्रशिक्षण शुरू हुआ। 25 नवंबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी के 60 कैडेट हवाई कूद प्रशिक्षण ले रहे हैं। स्क्वाड्रन के कमान अधिकारी विंग कमांडर केएस नेगी ने बताया कि इस कोर्स में पूरे भारत से एनसीसी के 30 लड़के और 30 लड़कियां कठिन परीक्षा पास करने के बाद चुने गए हैं। प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों को 1250 फीट की ऊंचाई से हवाई कूद और जमीन पर सुरक्षित उतरने की बारीकियां सिखाई जाएंगी। इसके अलावा राज्यों के कैडेटों को एक दूसरे की सभ्यता और संस्कृति को नजदीक से जानने का मौका भी मिलेगा। सफल प्रशिक्षण के बाद सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। शिविर संचालन में जेडब्ल्यूओ एसके मिश्रा, सार्जेंट अंशुल चौधरी, गजेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, वरिष्ठ सहायक अहमद अली व विशाल चौधरी आदि का योगदान रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 06:59 IST
UP: 1250 फीट की ऊंचाई से जंप...सूख जाता है गला, एनसीसी कैडेट ले रहे हवाई कूद प्रशिक्षण #CityStates #Agra #UttarPradesh #NccCadets #AirborneTraining #AgraAirforceStation #1250FeetJump #WingCommanderKsNegi #TrainingCamp #ParachuteJump #Certificate #AdventureTraining #एनसीसीकैडेट #SubahSamachar
