एनसीसी की छात्राओं ने बनाई राखियां
मेरठ। कनोहरलाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को तिरंगा राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना, रेंजर्स समिति व एनसीसी की छात्राओं ने राखियां बनाई। बीएड विभाग में हर घर तिरंगा थीम पर आधारित बोर्ड सज्जा कार्यक्रम किया गया। महाविद्यालय की प्रो. विनीता गुप्ता, प्रो. पूनम सिंह, डॉ. राखी त्यागी, डॉ. शुभा मालवीय, सिद्धि गुप्ता, डॉ. पूजा राय, डॉ. प्रतिमा चौरसिया, संध्या यादव व रुचि गुप्ता आदि मौजूद रहीं। सैनिकों के लिए तिरंगा राखी बनाईमेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को सैनिकों के लिए तिरंगा राखी बनाई गई। कैडेट्स ने अवशेष सामग्री के सहयोग से सुंदर राखियां बनाईं। प्रतियोगिता में मुस्कान ने प्रथम, सोनम ने द्वितीय, आंचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में प्रो. सत्यपाल सिंह राणा, प्रो. आरसी सिंह और डॉ. भावना सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम में 20 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:32 IST
एनसीसी की छात्राओं ने बनाई राखियां #NCCGirlStudentsMadeRakhi #SubahSamachar