Whatsapp: NCLAT ने CCI के फैसले को बदला, वाट्सएप पर डाटा शेयरिंग बैन हटाया

मंगलवार को एपेलेट ट्रिब्यूनल NCLAT (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) ने CCI (कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया) के एक फैसले को निरस्त किया, जिसके तहत वाट्सएप को मेटा प्लेटफार्म के साथ प्रचार के उद्देश्यों से डाटा शेयर करने पर 5 साल के लिए रोक लगा दी थी। NCLAT ने CCI के 18 नवंबर 2024 के फैसले को बदलते हुए, 158 पेज का लंबा ऑर्डर सुनाया। NCLAT ने ऑर्डर को मोडिफाई करते हुए सेक्शन 247.1 को हटा दिया। हालांकि ट्रिब्यूनल ने कंपनी पर 213 करोड़ के जुर्माने को बरकरार रखा। NCLAT ने फैसला सुनाते हुए कहा, "हम कमीशन के सेक्शन 4 (2)(D) के उल्लंघन और पैराग्राफ के 247.1 की डायरेक्शन में सुनाए फैसले को निरस्त कर रहे हैं, जिसके तहत ऑर्डर जारी होने के दिन से वाट्सएप पांच साल तक अपने प्लेटफॉर्म पर कलेक्ट किए गए यूजर डाटा को किसी दूसरी डाटा कंपनी या विज्ञापन के लिए शेयर नहीं करेगा।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 19:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Whatsapp: NCLAT ने CCI के फैसले को बदला, वाट्सएप पर डाटा शेयरिंग बैन हटाया #TechDiary #National #Meta #Whatsapp #Nclat #Cci #DataSharingBan #SubahSamachar