PUNE: शरद पवार का भाजपा पर हमला, बोले- महाराष्ट्र में मिशन 48 क्यों नहीं, हिमाचल हार की दिलाई याद

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र में भगवा पार्टी के 2024 के लोकसभा अभियान की शुरुआत 'मिशन 45' के नारे को लेकर भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा पर निशाना साधा। शरद पवार ने कहा महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं, 45 नहीं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए भाजपा प्रमुख को याद दिलाया कि उनकी पार्टी उनके गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव हार गई है। पुणे जिले के बारामती में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर पवार ने कहा, उन्हें मिशन 48 शुरू करना चाहिए था क्योंकि महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं न कि 45। शरद पवार ने कहा कि वह अपनी पार्टी के अध्यक्ष हैं और पार्टी के पास उन्हें अध्यक्ष चुनने का अधिकार है, लेकिन राज्य और केंद्र में सत्ता में होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश में चुनाव नहीं जीत सके। महाराष्ट्र में हिंदुत्व संगठनों द्वारा 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून की मांग को लेकर निकाले जा रहे मार्च के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा सत्ता में है। पवार ने कहा कि भाजपा कानून को लेकर निर्णय ले सकतीहैं इसका विरोध कौन कर रहा है'लव जिहाद' कुछ हिंदू दक्षिणपंथी समूहों द्वारा किए गए निराधार दावों को संदर्भित करता है, जिसमें हिंदू लड़कियों को शादी करके इस्लाम में परिवर्तित करने की साजिश के अस्तित्व के बारे में बताया गया है। हर पार्टी को जनाधार बढ़ाने का अधिकार उच्चतम न्यायालय द्वारा नोटबंदी को वैध मानने पर, पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने कहा कि यह शीर्ष अदालत का फैसला था और सभी को इसे स्वीकार करना होगा। तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति करने और महाराष्ट्र से देश भर में अपना अभियान शुरू करने की योजना के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि हर पार्टी को अपना जनाधार बढ़ाने का अधिकार है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 00:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PUNE: शरद पवार का भाजपा पर हमला, बोले- महाराष्ट्र में मिशन 48 क्यों नहीं, हिमाचल हार की दिलाई याद #IndiaNews #NcpPresidentSharadPawar #BjpChiefNadda #Mission48 #Maharashtra #Himachal #LokSabha2024 #Mission45Slogan #SubahSamachar