NCR Railway : एयरपोर्ट सरीखे होंगे प्रयागराज छिवकी समेत 17 रेलवे स्टेशन

aप्रयागराज जंक्शन के साथ ही प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन का भी रेलवे पुनर्विकास करेगा। छिवकी रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यहां यात्रियों को विश्वस्तरीय सेवा मिलेगी। उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज, ग्वालियर और कानपुर के साथ अब छिवकी समेत अन्य 14 स्टेशनों के पुनर्विकास की तैयारी की है। इस तरह से अब एनसीआर के कुल 17 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास रेलवे द्वारा किया जाएगा। पुनर्विकास का काम पहले चरण में प्रयागराज जंक्शन, ग्वालियर और कानपुर स्टेशन पर होगा। प्रयागराज और ग्वालियर के लिए संबंधित एजेंसी का चयन भी हो गया है, जबकि कानपुर स्टेशन के लिए एजेंसी का चयन इसी माह हो जाएगा। इसी कड़ी में अब 14 और स्टेशनों का रेलवे पुनर्विकास करेगा। बुधवार को एनसीआर महाप्रबंधक सतीश कुमार ने इसका एलान किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




NCR Railway : एयरपोर्ट सरीखे होंगे प्रयागराज छिवकी समेत 17 रेलवे स्टेशन #CityStates #Prayagraj #Airport #NcrRailway #RailwayNcr #ChheokiJunction #SubahSamachar